प्रबंधकारिणी कमेटी

रजिस्टर क्रमांक 15/1988-89 प्रबंधकारिणी कमेठी श्री शनिमहाराज मन्दिर (आली) का गठन कर इसका पंजीयन करवाया। इस कमेटी का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। शनि देव मंदिर के अंतर्गत आसपास के 11 गांव आते है जिनसे 21 चुने गए प्रतिनिधि सदस्य आम सभा का प्रतिनिधित्व करते है।

गांव और प्रतिनिधि सदस्यों की संख्या इस प्रकार है :-

गांव नाम सदस्य संख्या
1. ऊँचनार खुर्द 4 ( राजपूत -1, ब्राह्मण -1 गाडरी -1 जाट -1)
2. ऊँचनार कलां (रगसपुरिया) 1 (गाडरी)
3. कास्यां कलां 3 ( राजपूत-1, गाडरी-1 कीर-1)
4. कास्यां खुर्द 1 (लुहार)
5. कुम्भा खेड़ा 1 (कुम्हार)
6. जेपुरा 1 (सुथार)
7. हथियाना (कीर खेड़ा) 4 (जाट-1, ब्राह्मण-1, कीर-1, लोधा-1)
8. रामपुरिया 1 (जाट)
9. रामथली 3 (महाजन-1, सुथार-1, गुर्जर-1)
10. उन्दायला 1 (चारण)
11.लेसवा 1 (साधु)
कुल सदस्य संख्या – 21

विगत वर्षो के कमेठी के कार्यकाल और अध्यक्ष इस प्रकार है :-

वर्ष अध्यक्ष
1989 से 1994 श्री चतुर्भुज गाडरी
1994 से 2004 श्री शंकर लाल जाट
2004 से 2014 श्री नरेंद्र सिंह चौहान
2014 से 2019 श्री मदन सिंह राणावत
2019 से 2024 श्री छगन लाल गुर्जर

वर्तमान प्रबंधकारिणी कमेटी श्री शनिमहाराज (आली) के पदाधिकारी

अध्यक्ष श्री नरेंद्रपाल सिंह चौहान
उपाध्यक्ष श्री मादुलाल जाट
मंत्री श्री छगन लाल गुर्जर
संरक्षक श्री पवन कुमार सांखला
कोषाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण शर्मा
सचिव श्री कालू सिंह चौहान
मनोनीत उपाध्यक्ष श्री रूप लाल गाडरी
उपमंत्री श्री गोपाल लाल सुथार
महामंत्री श्री कालूराम कुम्हार

सलाहकार समिति सदस्य

श्री रामेश्वर लाल सुथार, श्री प्रकाश चन्द्र जाट, श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, श्री रतन लाल गाडरी, श्री भेरू लाल लोदा, श्री टोलु दास साधु, श्री भेरू लाल जाट

सदस्य

श्री कालू लाल कीर, श्री मदन सिंह राणावत, श्री गेहरी लाल गाडरी, श्री देवी सिंह चारण, श्री रामचन्द्र कीर, श्री भेरू लाल लोहार